सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन (cefixime and ofloxacin tablets) Uses In Hindi

 सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन (cefixime and ofloxacin tablets) सामन्य तोर पर एक साल्ट (salt) है। जो की टेबलेट की ऊपरी लाइन मै होता है। इसे साल्ट (salt) को बहुत सी company बनती है।। जैसे mankind, cipla, leford, micro lab इत्यादि।।।



सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट (cefixime and ofloxacin tablets) दोनों एंटीबायोटिक ग्रुप की दवा है, जो बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न हुए संक्रमणो को खत्म करता है, तथा उसे रोकने में मदद करता है। सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट दो सक्रिय सामग्रियां है, जो मुख्य रूप से टाइफाइड बुखार, आंख, नाक,पेशेब के रास्ते होने वाली जलन तथा अन्य संक्रमण को खत्म करता है, तथा उसे रोकने में मदद करता है।



 


सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट (cefixime and ofloxacin tablets) दोनों एंटीबायोटिक ग्रुप की दवा है, जो बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न हुए संक्रमणो को खत्म करता है, तथा उसे रोकने में मदद करता है। सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट दो सक्रिय सामग्रियां है, जो मुख्य रूप से टाइफाइड बुखार, आंख, नाक, मूत्रमार्ग संक्रमण इत्यादि को खत्म करता है, तथा उसे रोकने में मदद करता है।





सफिक्सिम 200 mg


यह (Cefixime tablet) एक cephalosporin समुह का एंटीबायोटिक है, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न संक्रमण को कम करता है, तथा खत्म करता है। सफिक्सिम टैबलेट उन्हीं बीमारियों को ठीक कर पाता है, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होते हैं। अगर सफिक्सिम टैबलेट का इस्तेमाल वायरस और फंगल से उत्पन्न संक्रमण में करते हैं, तो Cefixime Tablet उन संक्रमण को ठीक नहीं कर पाता है।


ओफ़्लॉक्सासिन 200mg


ओफ़्लॉक्सासिन एक fluoroquinolone ग्रुप का एंटीबायोटिक्स है। जो DNA gyrase को रोकता है, और जीवाणु कोशिका विभाजन (bacterial cell division) नहीं होने देता है।


सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन का उपयोग : Uses of cefixime and ofloxacin tablets in Hindi. 

सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन दोनों एंटीबायोटिक है। जिसके एक से अधिक ब्रांड मार्केट में उपलब्ध है।जैसे सिप्ला (cipla) की cefix-O 200 mg, लीफोर्ड (leford) cefitaxe-O, मैनकाइंड (mankind ) Zenflox-plus इत्यादि।............


 सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों में इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है। इस टेबलेट से ठीक होने वाली बीमारियां निम्नलिखित हैं।


टाइफाइड बुखार (Typhoid fever)

इस दवा का इस्तेमाल टाइफाइड बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है।


पेशेब का संक्रमण (UTI)

इस दवा का इस्तेमाल पेशेब संक्रमण को ठीक करने के लिए किया जाता है। पेशेब संक्रमण मुक्त रूप से वयस्कों में इकोलाइफ, सीयूडोमोनाश, इंट्रोकोकी इत्यादि के द्वारा होता है।


त्वचा संक्रमण (SSTI)

ऊपरी श्वसन पथ संक्रमण (URTI)

होता है।


त्वचा संक्रमण (SSTI)

ऊपरी श्वसन पथ संक्रमण (URTI)

सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन के दुष्प्रभाव : Side effect of cefixime and ofloxacin tablets in Hindi.

इस दवा का दुष्प्रभाव सभी व्यक्तियों में देखा नहीं गया है। परंतु जिन व्यक्तियों में इस दवा से दुष्प्रभाव देखा गया है, उनमें कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखे गए हैं, और कुछ जटिल दुष्प्रभाव भी इस दवा के कारण देखे गए हैं। कुछ दुष्प्रभावों का वर्णन नीचे किया गया है।


पेट में दर्द 

चिंता 

काले या टेरी मल 

भ्रम, 

दस्त, 

बुखार, 

दर्दनाक मूत्र, 

भूख में कमी

एसिड या खट्टा पेट

 पेट में गैस 

 चेहरे का सूचना 

 चक्कर आना 

 छाती में जलन 

 स्वाद का बदलना

 सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट की कीमत : Price of cefixime and ofloxacin tablets in Hindi.

 किमत Rs 139

 सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट की खुराक : Dosage of cefixime and ofloxacin tablets in Hindi.

 सभी बीमारियों में अलग-अलग दिनों तक इस दवा का उपयोग किया जाता है, इसके लिए आप अपने नजदीकी के डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

सभी दवाइयों की खुराक बीमारी की जटिलता और व्यक्ति के उम्र तथा वजन पर निर्भर करता है। अगर बीमारी की जटिलता ज्यादा होगी तो दवाइयों की खुराक को भी बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का वजन ज्यादा होता है, उस संदर्भ में भी दवाइयों की खुराक को बढ़ाया जा सकता है। कभी-कभी बीमारियों की जटिलता और व्यक्ति के वजन को देखते हुए दवाइयों की खुराक को दोगुना करना पड़ सकता है। इसके लिए जरूरी है, कि दवाइयों के संपूर्ण खुराक को जानने के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।


 


सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन के दूसरे ब्रांड : Substitute of cefixime and ofloxacin tablets in Hindi.

अन्य ब्रांड कंपनी का नाम

Zifi o tablet FDC

Zimnic o tablet Piramal

Zofix o tablet Alembic

Milixim Glenmark

Zifexim o tablet Ranbaxy

Cefipower tablet Unichem

Omnix o tablet Cipla

Taxim of tablet Alkem

सावधानियां : Precaution

इस दवा का उपयोग आप अपने डॉक्टर या नजदीकी फार्मासिस्ट के निर्देशानुसार ही करें।

डॉक्टर से परामर्श लेने से पहले आप अपने वर्तमान दवाओं की स्थिति के बारे में बताएं।

अगर आपको सिफिक्साईम और ओफ़्लॉक्सासिन से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव है तो आप इस दवा का उपयोग ना करें।

यह दवा एक एंटीबायोटिक है इसलिए इसकी पूरी और समय पर खुराक लेना आवश्यक होता है।

अगर आप इस दवा का खुराक पूरी और समय पर नहीं लेते हैं, तो आगे होने वाली बीमारियां आपको इस दवा से ठीक नहीं हो पाएंगी। बीमारियां इस दवा के अनुकूल (Resistance) हो जाएंगे।

अक्सर पूछे जाने बाले सवाल :

Q – क्या मूत्र मार्ग में जलन के लिए सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?


हाँ, मूत्र मार्ग में जलन यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन यह एक बैक्टीरियल इनफेक्शन है। इसलिए इस बीमारी में आप सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूरत ले क्योंकि मूत्र मार्ग मे जलन के लिए कुछ जांचें आवश्यक होती हैं।


Q – सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट को कुछ खाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए या खाली पेट इस्तेमाल करना चाहिए?


सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल कुछ खाने के बाद करें क्योंकि खाली पेट में इसके इस्तेमाल से कुछ दुष्प्रभाव देखे गए हैं।


Q – क्या सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट का दुष्प्रभाव सभी लोगों में देखा गया है?


 नहीं, इसका दुष्प्रभाव सभी लोगों में नहीं देखा गया है। लेकिन आप को किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखे तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

Q – क्या सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट आदत या लत बन सकती है?


नहीं, सिर्फ एंटीबायोटिक दवा है इसकी आदत या लत नहीं लग सकती।


Q – सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है? 


नहीं, सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। 


Q – क्या सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं?


सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल स्तनपान के द्वारा नहीं किया जा सकता, क्योंकि सफिक्सिम और ओफ्लोक्सासिन दूध में मिश्रित होकर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपना नजदीक के डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।



No comments